@allindiavoice23
@allindiavoice23
June 4, 2025 at 10:54 AM
मई 2025 में मेसर्स मारुति सुजुकी,जीसीटी बेचराजी ने की अबतक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल द्वारा लोडिंग के क्षेत्र में शुरू किए गए विभिन्न अभिनव प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं और इसके फलस्वरूप मण्डल ने कामयाबी का एक और अहम पड़ाव हासिल किया है। मण्डल ने ऑटोमोबाईल लोडिंग में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए मई 2025 में 154 रेक ऑटोमोबाइल लोडिंग करके ₹ 22.91 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया। मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शर्मा के अनुसार अहमदाबाद मण्डल द्वारा उठाए गए कारगर कदमों ने माल ढुलाई को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया है और मण्डल सफलता की नई बुलंदियों तक पहुँचने की राह पर निरंतर अग्रसर है। इन शानदार प्रयासों के ज़रिये मण्डल देश की अर्थव्यवस्था की बहुआयामी प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। अहमदाबाद मण्डल ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए कुशल और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स समाधान की सुविधा प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है बेचराजी में मेसर्स मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) ने मई 2025 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक लोडिंग दर्ज की है जिसने परिचालन दक्षता और राजस्व सृजन में नए मानक स्थापित किए हैं। बेचराजी गति शक्ति कार्गो टर्मिनल जिसे 15 मार्च, 2023 को चालू किया गया था, मोटर वाहनों के परिवहन के लिए एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब के रूप में तेजी से विकसित हुआ है। टर्मिनल प्रति माह 100 से अधिक रेक संभालता है और गुड़गांव, फारुखनगर, बैंगलोर जैसे प्रमुख गंतव्यों के साथ-साथ पिपावाव पोर्ट के माध्यम से निर्यात के लिए वाहनों को भेजता है। परिवहन एनएमजी वैगनों और निजी स्वामित्व वाले बीसीएसीबीएम वैगनों का उपयोग करके किया जाता है। मई 2025 में, टर्मिनल ने 124 रेक का रिकॉर्ड डिस्पैच हासिल किया, जिससे ₹ 20.02 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। यह सितंबर 2024 में दर्ज किए गए 116 रेक और ₹ 18.76 करोड़ के पिछले सर्वश्रेष्ठ राजस्व को पार कर गया। अहमदाबाद डिवीजन के समग्र प्रदर्शन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसने 154 रेक की अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक ऑटोमोबाइल लोडिंग हासिल की जिसके परिणामस्वरूप मई 2025 में ₹ 22.91 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि बेचराजी गति शक्ति कार्गो टर्मिनल से 2023/24 में 973 रैक, 2024/25 में 1229 रैक तथा 2025/26 अप्रैल एवं मई तक 218 रैक कुल 2420 रैक का लदान कर 417 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त किया। पश्चिम रेलवे और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच मजबूत साझेदारी को दर्शाता है और मल्टीमॉडल कार्गो मूवमेंट और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में गति शक्ति पहल की प्रभावशीलता को रेखांकित करता है।

Comments