खोज खबर डिजिटल मीडिया
खोज खबर डिजिटल मीडिया
May 22, 2025 at 02:10 PM
PM बोले: पाकिस्तान को घुटनों पर लाया, अब नसों में खून नहीं—गर्म सिंदूर बह रहा है बीकानेर,22 मई )खोज खबर ब्यूरो) ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। देशनोक के पलाना गांव में आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी और साफ कहा—“अब भारत डरने वाला नहीं है। पाकिस्तान को हर हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा।” मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमारे बहनों के सिंदूर को निशाना बनाया, लेकिन तीनों सेनाओं को खुली छूट देकर हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला खड़ा किया। मोदी ने कहा कि अब उनकी नसों में खून नहीं, बल्कि गर्म सिंदूर बह रहा है। सभा में प्रधानमंत्री लगभग 40 मिनट बोले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के बदले रुख को स्पष्ट रूप से देश और दुनिया के सामने रखा। --- मोदी के भाषण की 6 बड़ी बातें: 1. पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि धर्म पूछकर बहनों के सिंदूर को उजाड़ने वालों को छोड़ा नहीं गया। हमने तुरंत सेना को खुली छूट दी और उन्होंने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 2. 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह: प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने महज 22 मिनट में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। “दुनिया ने देखा, जब सिंदूर बारूद बन जाए तो परिणाम क्या होता है।” 3. आतंक से निपटने के तीन सिद्धांत तय किए: हमला हुआ तो जवाब भारत की शर्तों पर मिलेगा। एटम बम की धमकियों से भारत डरने वाला नहीं। आतंक के आकाओं और उन्हें पनाह देने वालों में अब कोई फर्क नहीं किया जाएगा। 4. मोदी बोले: नसों में बह रहा गर्म सिंदूर: “अब पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि सीधी लड़ाई वह नहीं जीत सकता, इसलिए आतंक का सहारा लिया है। लेकिन अब मां भारती का सेवक मोदी खड़ा है, जिसके नसों में खून नहीं—गर्म सिंदूर दौड़ रहा है।” 5. पाकिस्तान को हर हमले की कीमत चुकानी होगी: “भारत अब साफ कर चुका है कि आतंकवाद की हर हरकत का मूल्य पाकिस्तान को अपनी सेना और अर्थव्यवस्था से चुकाना होगा। अब बातचीत सिर्फ POK और आतंकवाद पर होगी।” 6. रहीमयार खान एयरबेस ICU में: मोदी ने बताया कि पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। वहीं, पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस अब ICU में पड़ा है। --- 26 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास इससे पहले प्रधानमंत्री ने देश के 103 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन, बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी, और 26 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। नाल एयरबेस पर आगमन के बाद पीएम मोदी करणी माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और फिर पलाना गांव में जनसभा को संबोधित किया। ---

Comments