
ChandraShekhar Azad Ravan
June 13, 2025 at 12:47 PM
गाजियाबाद के नाहल गाँव में पहुँचकर देखा कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ एकतरफा कार्यवाही और उत्पीड़न किया गया। यह न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि लोकतांत्रिक और मानवीय मूल्यों की भी अवहेलना है।
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस प्रकार का उत्पीड़न और अन्याय अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सिपाही सौरभ की मृत्यु एक गंभीर मामला है, जिसकी निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच आवश्यक है। इसलिए हम मांग करते हैं कि:
इस हत्याकांड की जाँच CBI या CBCID जैसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए,
और निर्दोष ग्रामीणों पर की जा रही पुलिसिया ज्यादती को तत्काल रोका जाए।
@UPGovt को चाहिए कि वह संवेदनशीलता के साथ इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करे, न कि एकतरफा कार्रवाई से पूरे समुदाय को प्रताड़ित करे।
@CMOfficeUP

👍
💙
❤️
🙏
💖
🌱
🎉
👌
👏
💐
75