Hindustani Beast
Hindustani Beast
June 3, 2025 at 03:49 PM
खतरनाक हुआ कोरोना! 24 घंटे में 7 मौत, 2700 केस देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में अब तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 26 मई को 1010 से बढ़कर 30 मई तक 2710 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में केरल (1147), महाराष्ट्र (424), दिल्ली (294), गुजरात (223), कर्नाटक (148), तमिलनाडु (148) और प. बंगाल (116) शामिल हैं। सिक्किम अब तक इससे बचा हुआ है।
👍 🙏 😮 5

Comments