ITS (INDIAN TEACHING SERVICE)  TEACHER (BIHAR )
ITS (INDIAN TEACHING SERVICE) TEACHER (BIHAR )
June 4, 2025 at 02:08 AM
✅बिहार बोर्ड इंटर नामांकन 2025-27⚠️ ✅पहली चयन सूची जारी📣 ✅बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर (11वीं कक्षा) नामांकन सत्र 2025-27 के लिए पहली चयन सूची (First Selection List) 4 जून 2025 को सुबह 11 बजे जारी कर दी जाएगी। चयनित विद्यार्थी 4 जून से 10 जून 2025 तक अपने आवंटित +2 विद्यालय में जाकर नामांकन ले सकते हैं। नामांकन से जुड़ी सभी प्रक्रिया और दिशा-निर्देश OFSS की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।* ✅विद्यार्थी अपने लॉगिन के माध्यम से यह देख सकते हैं कि उन्हें किस विद्यालय में सीट आवंटित हुई है। इसके बाद वे संबंधित विद्यालय में जाकर नामांकन ले सकते हैं। यदि कोई विद्यार्थी नामांकन नहीं लेना चाहता या आवंटित विद्यालय बदलना चाहता है, तो वह 4 जून से 10 जून 2025 तक "Slide-Up" के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।* ✅शिक्षण संस्थानों को भी 11 जून 2025 तक अपने स्तर से वेबसाइट पर सीट अपडेट करनी होगी। किसी भी कारणवश यदि किसी विद्यार्थी को नामांकन में परेशानी होती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकता है।* *● वेबसाइट लिंक: https://ofssbihar.net* *● सहायता के लिए कॉल करें: 0612-2230009* राज्य के +2 विद्यालयों में सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा *प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी किया गया है।* इसके तहत प्रथम चयन सूची में चयनित सभी विद्यार्थी दिनांक 04.06.2025 से 10.06.2025 तक अपने आवंटित +2 विद्यालय में नामांकन लेंगे। नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net पर उपलब्ध है। +2 विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थियों की सूची OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net पर प्रतिदिन ऑनलाईन अपडेट करेंगे। -: महत्वपूर्ण तिथियाँ:- (i) प्रथम चयन सूची जारी होने की तिथि: दिनांक 04.06.2025 (पूर्वाह्न 11:00 बजे) (ii) *नामांकन की अवधि: दिनांक 04.06.2025 से 10.06.2025 तक* (iii) *शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS वेबसाईट https://ofssbihar.net में Login कर सीट update किए जाने की अंतिम तिथि दिनांक 11.06.2025 तक* (iv) विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के बाद Slide-up की प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन आवेदन की अवधि :- दिनांक 04.06.2025 से 10.06.2025 तक
Image from ITS (INDIAN TEACHING SERVICE)  TEACHER (BIHAR ): ✅बिहार बोर्ड इंटर नामांकन 2025-27⚠️ ✅पहली चयन सूची जारी📣  ✅बिहार विद्...

Comments