University Tak ✅
University Tak ✅
May 28, 2025 at 10:31 AM
*🔔 महत्वपूर्ण सूचना* प्रिय छात्र साथियों, यह अवगत कराना है कि सम सेमेस्टर परीक्षाओं (01 मई से 06 मई 2025) की उत्तर कुंजी दिनांक 27 मई 2025 को विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। यदि किसी छात्र/छात्रा को उत्तर कुंजी में दिए गए उत्तरों पर कोई आपत्ति है, तो वह 30 मई 2025 तक अपनी आपत्ति ईमेल के माध्यम से नियमानुसार ऑनलाइन दर्ज कर सकता है। *📌 उत्तर कुंजी देखने और आपत्ति से संबंधित पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं* : 🔗 https://universitytak.in/csjmu-answer-key-2025-check-answer-keys-for-evan-semester-exams/ *कृपया ध्यान दें:* अन्य तिथियों की परीक्षाओं की उत्तर कुंजी भी जल्द ही प्रकाशित की जाएगी, जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी। *सादर* , प्रेषक: चैनल संचालक
👍 ❤️ 😢 🙏 5

Comments