University Tak ✅
University Tak ✅
May 29, 2025 at 10:23 AM
🔉🔉 *अत्यंत आवश्यक सूचना (LLB कोर्स के छात्रों के लिए)* विभिन्न महाविद्यालयों एवं छात्र/छात्राओं के अनुरोध पर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के एल.एल.बी. द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के संस्थागत / भूतपूर्व / बैक पेपर परीक्षाओं हेतु अर्ह छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को दिनांक 30/05/2025 तक अंतिम रूप से विस्तारित किया जा रहा है। अतः सभी संबंधित महाविद्यालयों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से अपने समस्त छात्र/छात्राओं को इस तिथि के संबंध में यथाशीघ्र अवगत कराएं एवं निर्धारित तिथि तक परीक्षा फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें। *ध्यान दें कि दिनांक 30/05/2025 के पश्चात किसी भी परिस्थिति में परीक्षा फॉर्म सब्मिट नहीं किए जा सकेंगे।* प्रेषक :- चैनल संचालक
Image from University Tak ✅: 🔉🔉 *अत्यंत आवश्यक सूचना (LLB कोर्स के छात्रों के लिए)*  विभिन्न महाव...
❤️ 👍 2

Comments