University Tak ✅
University Tak ✅
June 13, 2025 at 02:43 PM
*📢 सीएसजेएमयू (CSJMU) के उप कुलसचिव बदले* उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तीन विश्वविद्यालयों में उप कुलसचिव और सहायक कुलसचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी ने आदेश जारी किए हैं। 🔸 लखनऊ विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव प्रमोद कुमार मिश्रा को CSJMU में तैनात किया गया है। 🔸 CSJMU के उप कुलसचिव अजय कुमार गौतम को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या भेजा गया है। 🔸 संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के सहायक कुलसचिव हिमांशु शुक्ला का स्थानांतरण CSJMU में किया गया है। 🔸 संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव विनायक धर दुबे को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में भेजा गया है। 🗂️ आदेश विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी द्वारा जारी किए गए हैं।
❤️ 👍 4

Comments