Vinod Moradiya
Vinod Moradiya
June 9, 2025 at 07:49 AM
सेवा, समर्पण और सुशासन के 11 स्वर्णिम वर्ष आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में विकास, स्वावलंबन और सामाजिक न्याय की एक नई परिभाषा गढ़ी है। उनके अथक प्रयासों और समर्पण से भारत ने वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। गरीबों के सशक्तिकरण के लिए जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाएँ मील का पत्थर साबित हुईं। किसानों की आय को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने ऐतिहासिक कदम उठाया। स्वच्छ भारत मिशन के जरिए स्वच्छता को एक जनआंदोलन बनाया गया, वहीं डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों ने युवा पीढ़ी को नए अवसर प्रदान किए। प्रधानमंत्री मोदी जी का यह 11 वर्षीय कार्यकाल सामाजिक न्याय, आर्थिक मजबूती और राष्ट्र निर्माण की दिशा में समर्पित रहा है। इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! #11yearsofseva #11yearsofgoodgovernance
👍 ❤️ 3

Comments