सुधा का सागर Sudha Ka Sagar
June 18, 2025 at 04:41 PM
🔥 इस सदी के श्रेष्ठ संत हम सबके भगवंत आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज के सबसे प्रिय शिष्य निर्यापक श्रमण जगतपूज्य १०८ श्री सुधा सागर जी गुरुदेव का आज पठारी आगमन पर "पाद प्रक्षालन" करने का परम सौभाग्य ऐसे पुण्यशाली परिवार श्रीमान सुरेश जी सर्वेश जी हितेश जी जैन समस्त जमुनिया वाला परिवार ने 11 कलश 11 श्रीफल और दूसरी तरफ से श्रीमान डिंपल जैन जी समस्त परिवार (अध्यक्ष पठारी जैन समाज) ने 5 कलश 55 श्रीफल में प्राप्त किया। 🔥 दोनों पत्थर के बड़े व्यवसायी है। 🔥 आज की आहार चर्या जिस पुण्यशाली परिवार में हुई, उन्होंने आज इतिहास के पन्नों पर अपना नाम अंकित कर लिया। 🔥 उन्होंने संकल्प लिया था कि जगत पूज्य के संसंघ सानिध्य में उनके ही आशीर्वाद से हम मान स्तंभ का निर्माण पठारी ग्राम में करेंगे। 🔥 जिनका यह संकल्प रूप मे आज दोपहर मे शिलान्यास हुआ 🔥 आज की जगत पूज्य की आहार चर्या का सौभाग्य श्रीमान सुरेश जी, सर्वेश जी, हितेश जी जैन समस्त जमुनिया वाला परिवार में गुरुदेव की आहार चर्या निरंतराए संपन्न हुई। *सुचना साभार* *✒️ प्रशांत जैन सानौधा*
🙏 🫡 ❤️ 👍 🥹 26

Comments