🌴 BAP पार्टी न्यूज 🏑🏹
🌴 BAP पार्टी न्यूज 🏑🏹
June 15, 2025 at 01:19 PM
*आज जैसलमेर में भील समाज द्वारा आयोजित "मारवाड़ क्षेत्रीय आरक्षण (DTSA) एवं सामाजिक जनजागरण सम्मेलन व जनचेतना रथ यात्रा कार्यक्रम" में शामिल होकर गर्व का अनुभव हुआ।* *यह विराट आयोजन हमारे समाज की जागरूकता, आत्म-सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की एक ऐतिहासिक अभिव्यक्ति रहा।* *DTSA की वैधानिक मान्यता, क्षेत्रीय आरक्षण की व्यवस्था, एवं आदिवासी समाज को शिक्षा, रोजगार, शासन-प्रशासन में उचित भागीदारी दिलाने हेतु यह जनआंदोलन निर्णायक मोड़ पर है।* *जनचेतना रथ यात्रा ने गाँव-गाँव में जो चेतना का संचार किया है, वह आज जैसलमेर में जनसैलाब के रूप में परिलक्षित हुआ।* *यह सम्मेलन हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।* *मैं इस पुनीत कार्य हेतु आयोजन समिति, सभी सामाजिक बंधुओं, माताओं-बहनों और युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।* *आपकी यह एकता, जागरूकता और साहस, आदिवासी समाज के स्वाभिमान की सबसे बड़ी ताकत है।* *यह केवल सभा नहीं, एक समाज की गरिमामयी हुंकार थी – अधिकार, अस्तित्व और आत्मसम्मान की।*

Comments