
Vivekananda Kendra Activity
May 28, 2025 at 02:19 PM
*भारत के पूर्वोत्तर के पहले गांव काहो में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण*
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू ने मंगलवार, दिनांक १३ मई, २०२५ को भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एल.ए.सी.) से ८ किलोमीटर दक्षिण में स्थित काहो में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हनुमन्तरावजी, काहो में अरुणाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल के सदस्य, विवेकानन्द केन्द्र अरुणाचल प्रदेश ट्रस्ट के श्री रूपेश माथुरजी, विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय (वि.के.वि.) के पूर्व छात्रों और स्थानीय समुदाय की गरिमामयी उपस्थिति रही। काहो में प्रतिमा की स्थापना का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और सेवा की भावना को जगाना है।
https://www.vrmvk.org/report/honourable-cm-of-arunachal-pradesh-unveils-swami-vivekananda-murti-at-kaho-may-2025

❤️
❤
🌺
🙏
5