EHS IN: EvmHatao Sena India, Evm हटाओ सेना, chn owner: Rahul Mehta , inventor #EvmBlackGlass demo
June 14, 2025 at 08:38 AM
आज 14 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर दोपहर 2 बजे *डॉ संदीप पांडेय ( सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया*) और राहुल तिवारी ( Evm हटाओ सेना, राइट टु रिकॉल पार्टी) EvmBlackGlass का डेमो देंगे.
ये दिखाएंगे कि कैसे ब्लैक ग्लास एवं लाइट सेंसर Evm में होने के चलते 100% vvpat काउंट करने पर भी वोटों की चोरी पकड़ में नहीं आती.
इसके लिए मैं यह समाधान प्रस्तावित करता हूँ कि 2021 के किसान आंदोलन के जैसा जन आंदोलन खड़ा किया जाये. 780 सांसद बाध्य होकर सभी वोटिंग बूथों पर बैलेट पेपर का विकल्प उपलब्ध कराएं. 780 सांसद चाहें तो अपने प्रिय Evm को भी साथ में विकल्प में रख सकते हैं या उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं है.
हमारा प्रस्ताव है कि सभी 780 सांसदों को इसके लिए बाध्य किया जाये कि वे वोटिंग बूथों पर सभी 95 करोड़ वोटरों को बैलेट पेपर का विकल्प उपलब्ध कराएं.
फॉलो करें : EvmHatao.com
👍
1