Unnao News
Unnao News
June 16, 2025 at 04:11 AM
*ब्रेकिंग उन्नाव* शिक्षा विभाग में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत उन्नाव के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) सूर्य प्रताप सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संगीता सिंह को हटा दिया गया है। नई तैनाती में सुनील दत्त को उन्नाव का नया जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। तबादलों को लेकर विभागीय हलकों में हलचल मची है। माना जा रहा है कि परफॉर्मेंस और कार्यशैली के आधार पर यह बदलाव किए गए हैं।
Image from Unnao News: *ब्रेकिंग उन्नाव*  शिक्षा विभाग में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत उ...
👍 ❤️ 😢 6

Comments