
Recently Updates
June 19, 2025 at 07:37 AM
*🌠भारत ने लांन्च किया ऑपरेशन सिंधु, ईरान से भारतीय छात्रों की वापसी शुरू*
📍 *अभियान* -: इस्राइल और ईरान के बीच चल रहे युद्धे को देखते हुए वहां रह रहे हजारों भारतीयों को सुरक्षित घर वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की है।
📍 *प्रारंभ तिथि:-* 18 जून, 2025
📍 *प्रारंभकर्ताः* -विदेश मंत्रालय (MEA)
📍 *उद्देश्यः* -संघर्षग्रस्त ईरान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करना।
📍 *निकाले गए छात्र :-* उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से 110 भारतीय छात्र।
📍 *समन्वयः* - आर्मेनिया और ईरान सरकार के सहयोग से निकासी।
📍यह भारत की गैर-युद्धक्षेत्रीय निकासी अभियानों (NEO) के प्रति नीति को दर्शाता है *और बहु-स्तरीय कूटनीति, लॉजिस्टिक योजना और भू-राजनीतिक संतुलन का प्रतीक है।*
👉Operation sindhu

❤️
1