
Higher Education Chhattisgarh
May 25, 2025 at 02:10 AM
ABC/NAD पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन
दिनाँक 21/05/2025
स्थान - कलिंगा यूनिवर्सिटी, नवा रायपुर
उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा कलिंगा यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में ABC/NAD पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों तथा स्वायत्त कॉलेजों के लिए अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) पर डेटा अपलोड करने और digi locker, APAAR ID / ABC ID से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान करना रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने स्वागत भाषण दिया। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जी. ए. घनश्याम ने कार्यशाला का अवलोकन प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की अवर सचिव श्रीमती नीरा चोपड़ा ने भी सभा को संबोधित किया.
तकनीकी सत्र में छत्तीसगढ़ के राज्य समन्वयक श्री रोहित सिंह और डिजिलॉकर, एनएडी और एबीसी initiative के लिए तकनीकी सहायता विशेषज्ञ, सहायक प्रबंधक सुश्री पूनम सिंह ने प्रतिभागियों को संबंधित उच्च शिक्षा संस्थान का समस्त विवरण डिजिलॉकर-एनएडी पोर्टल पर अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) मे अपलोड करने के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की.
अपरान्ह सत्र में interactive session के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओं (dual specialization, change of India Institute, one line course credit transfer) का समाधान प्राप्त किया.
कार्यक्रम का समापन कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।समारोह की संचालक वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की सहायक प्रोफेसर डॉ. निष्ठा शर्मा थीं।
👍
1