
E-Kalyan Update
May 27, 2025 at 11:07 AM
*रिज़ल्ट आ गया है |*
*जो पास हुए हैं ,बधाई हो!*
*आपकी मेहनत रंग लाई है। लेकिन यह सिर्फ एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं। अभी और ऊँचाइयाँ छूनी हैं। घमंड नहीं, विनम्रता रखिए, और अगले लक्ष्य की तैयारी शुरू कर दीजिए।*
*जो फेल हुए हैं , निराश मत होइए, फेल होना जिंदगी का अंत नहीं, एक सीख है। ये मत सोचिए कि आप किसी से कम हैं। बस रास्ता थोड़ा लंबा हो गया है। खुद को वक्त दीजिए, फिर से तैयारी कीजिए। अगली बार आप ही जीतेंगे।*
*क्योंकि जिंदगी एक इम्तिहान है, और असली पास वही होता है जो हर हाल में हिम्मत नहीं हारता।*
👌
1