BSEB PATNA BIHAR
June 19, 2025 at 03:57 AM
*बेहतर आइडिया वाले जायेंगे जापान!* 🛩️✈️
> पटना — राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से 10वीं तक में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई से अलग शोध परक नवाचार में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित करना चाहते हैं, तो इंस्पायर अवार्ड 2025-26 प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पोर्टल ओपेन कर दिया गया है. नवाचार के बेहतर आइडिया शेयर करने वाले विद्यार्थियों को जापान जाने का मौका दिया जायेगा. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा छह से 10 तक के लिए चयनित किया जायेगा. पांच पांच बच्चों की सूची विद्यालय स्तर पर तैयार की जायेगी. प्रथम चयन में ही स्कूल स्तर प्रत्येक बच्चे को 10-10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी.
👍
😂
6