Times Of Desert
Times Of Desert
June 15, 2025 at 02:48 AM
*उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश* केदारनाथ में रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, ये पूरा हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के पास हुआ है, हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है, हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है, घटना के बाद NDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई है, हालांकि मौसम खराब होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है, घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर के मलबे के अवशेष बिखरे हुए हैं, घटना की सूचना घास काटने वाली महिलाओं ने धुंआ देखने के बाद दी, केदारनाथ में जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है, पूरी घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. इस पूरे हादसे में 5 एडल्ट बच्चे और एक बच्चे समेत पायलट की हुई मौत । #helicoptercrash #tod https://x.com/timesofdesert/status/1934079952346902824?t=do1aVIXltoua1QRzL37vEA&s=19

Comments