Times Of Desert
June 15, 2025 at 01:09 PM
*बाड़मेर : शिवम् हॉस्पिटल व इन्दिरा आई.वी.एफ़ जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःसंतान दम्पत्तियों हेतु परामर्श शिविर आयोजित*
डॉ. राहुल बम्बानिया ने बताया की इस दौरान लगभग 28 दम्पत्तियों को परामर्श दिया गया एवं ज़रूरत पड़ने पर आई.यू.आई अथवा आई.वी.एफ़ की सलाह दी गई ।
शिविर में डॉ राहुल बम्बानिया व इन्दिरा आई.वी.एफ़ से डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. राशिका माथुर, संजय ओझा, मनवर परमार, नरपत लोहिया, गोगी चौधरी, दिव्या चौधरी, शान्ति चौधरी, वर्षा पन्ना एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
https://x.com/timesofdesert/status/1934254055242481769?t=6vtguga-JIsfA4NNEgcj4A&s=19