Times Of Desert
Times Of Desert
June 17, 2025 at 09:54 AM
*बालोतरा : जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को* राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए 19 जून, गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा । अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि 19 जून, गुरुवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए । https://x.com/timesofdesert/status/1934912450945523868?t=6giMH4LqCpIluVtOCjlGUw&s=19

Comments