
Times Of Desert
June 19, 2025 at 07:49 AM
*#jodhpur: महिला के वेश में घर में छिपे हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार*
चार माह से पुलिस को आरोपी की थी तलाश, पहले उदयपुर जाकर छिप गया था बदमाश, आज पुलिस को उसके घर में छिपे होने की मिली सूचना, जब पुलिस पहुंची आरोपी के घर तो घर पर लगा था ताला, खिड़की में से पुलिस को एक महिला आई नजर, पुलिस ने आरोपी को लेकर की पूछताछ, तो इशारे में घर पर नहीं होने की दी जानकारी, लेकिन पुलिस को कमरे में दिखी सिगरेट व बीयर की बोतल, इस पर पुलिस को हुआ शक, पुलिस ने महिला बनकर बैठे आरोपी से की सख्ती से पूछताछ, तो सारे मामले का हुआ पटाक्षेप, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई।
> #timesofdesert🔹🔸🔜@CP_Jodhpur
