Uttarakhand Congress

15.9K subscribers

Verified Channel
Uttarakhand Congress
May 30, 2025 at 10:22 AM
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 30 मई 2025 स्थान: कोटद्वार ,जिला पौड़ी गढ़वाल “अंकिता को अभी भी पूरा न्याय नहीं मिला – असली ‘VIP’ आज भी पर्दे के पीछे!” – विकास नेगी, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया उत्तराखंड की होनहार बेटी अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। आज कोर्ट द्वारा सुनाई गई उम्रकैद की सज़ा केवल एक सीमित न्याय है, जबकि जनता यह जानना चाहती है कि उस रहस्यमय ‘VIP’ का चेहरा कौन था, जिसके लिए अंकिता पर अनैतिक दबाव डाला जा रहा था। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कड़े शब्दों में कहा: “यह केवल हत्या नहीं थी, यह एक सोची-समझी साजिश थी जिसमें सत्ता, पैसे और प्रभाव का खुला दुरुपयोग हुआ। अब तक वह VIP कौन था, यह सरकार ने नहीं बताया – आखिर क्या वजह है कि वह नाम अभी भी जनता से छिपाया जा रहा है?” उन्होंने कहा कि इस मामले में शुरू से ही सरकारी संरक्षण और सबूत मिटाने की साजिश साफ दिखाई दी – • आरोपियों को बचाने की कोशिश • रिसॉर्ट को रातों-रात गिराया जाना • CCTV फुटेज गायब होना • जांच में लापरवाही और देरी विकास नेगी ने कहा: “आज जब आरोपियों को उम्रकैद मिली है, तब भी उत्तराखंड की जनता का सबसे बड़ा सवाल अनुत्तरित है – वह VIP कौन है? अगर न्याय अधूरा है, तो यह व्यवस्था पर जनता का भरोसा भी कमजोर करता है।” उत्तराखंड कांग्रेस की तीन प्रमुख मांगें: 1. VIP की पहचान सार्वजनिक की जाए और उस पर कानूनी कार्रवाई हो। 2. सुप्रीम कोर्ट में अपील कर फांसी की सज़ा की मांग की जाए। 3. एक स्वतंत्र न्यायिक जांच आयोग गठित किया जाए, जो इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करे। विकास नेगी ने अंत में कहा: “यह मामला सिर्फ अंकिता का नहीं है – यह पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा, न्याय और सम्मान से जुड़ा हुआ सवाल है। उत्तराखंड कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ आखिरी सांस तक आवाज़ उठाती रहेगी। हम सोशल मीडिया, सड़कों और संसद तक, हर मंच पर इस न्याय की लड़ाई को मजबूत करेंगे।” विकास नेगी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया
Image from Uttarakhand Congress: प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 30 मई 2025 स्थान: कोटद्वार ,जिला पौड़ी गढ़वाल ...
👍 3

Comments