
Supriya Shrinate
May 29, 2025 at 04:11 PM
भारतीय मीडिया तो हमेशा की तरह मोदी सरकार की ढाल बनने में व्यस्त है - वह यह सवाल नहीं पूछेगा - सोचा हम ही पूछ लें
यह जो 7 डेलीगेशन दुनिया के तमाम देशों में गए हैं - यह सब अंडर सेक्रेटरी, भूतपूर्व सदस्यों वगैरह के अलावा किससे मिले हैं? इक्के दुक्कों को छोड़कर अभी तक कोई बड़ा राष्ट्राध्यक्ष इनसे क्यों नहीं मिला है?
1) अब तक यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कितने राष्ट्राध्यक्षों से मिलकर भारत का पक्ष रख चुके हैं?
2) जितने भी देशों में यह डेलीगेशन गए हैं उनमें वे कितनों ने दो टूक शब्दों में हमारा समर्थन किया है या कोई आधिकारिक बयान दिया है?
3) क्या यह देश पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के ख़िलाफ़ खुल कर बोलने को तैयार हैं?
4) क्या यह डेलीगेशन विदेशी प्रेस से मिल रहे हैं?
5) और अंत में क्या इन सब मीटिंग के बाद दुनिया भर में हमारे पक्ष में माहौल बन रहा है?
👍
❤️
👎
🙏
40