
UGC NET JRF notes Professor Adda Institute
June 16, 2025 at 09:49 AM
भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल पहल
स्रोत - PROFESSOR ADDA NOTES BOOKLET
▪️ भारत सरकार ने उच्च शिक्षा को अधिक सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कई डिजिटल पहलों की शुरुआत की है। ये पहल सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के माध्यम से शिक्षा के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देती हैं।
▪️ SWAYAM (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) वर्ष 2017 में शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के पाठ्यक्रम निःशुल्क प्रदान करता है। अब तक 3 करोड़ से अधिक शिक्षार्थी इससे लाभान्वित हो चुके हैं और 2000 से अधिक पाठ्यक्रम इसमें उपलब्ध हैं।
▪️ SWAYAM PRABHA के तहत 40 डीटीएच चैनलों के माध्यम से 24x7 गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री प्रसारित की जाती है। इसमें विज्ञान, वाणिज्य, कला, इंजीनियरिंग, विधि व व्यावसायिक शिक्षा शामिल है।
▪️ ई-पीजी पाठशाला, जो UGC व INFLIBNET द्वारा विकसित की गई है, स्नातकोत्तर स्तर पर 70 से अधिक विषयों में ई-सामग्री उपलब्ध कराती है। इसमें वीडियो व्याख्यान, अध्ययन सामग्री, मूल्यांकन प्रश्न व शब्दावली सम्मिलित हैं।
▪️ राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय (NDLI), जो IIT खड़गपुर द्वारा संचालित है, 7 करोड़ से अधिक डिजिटल संसाधनों तक निःशुल्क पहुंच प्रदान करता है। इसमें पुस्तकें, शोधपत्र, वीडियो, ऑडियो, शोध प्रबंध व अन्य अध्ययन सामग्री सम्मिलित है।
▪️ DIKSHA (डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) शिक्षकों के लिए एक मंच है, जहां वे पाठ्यक्रम-आधारित सामग्री का निर्माण व उपयोग कर सकते हैं। यह शिक्षक प्रशिक्षण में भी सहायक है।
▪️ वर्चुअल लैब्स, IITs द्वारा संचालित एक पहल है, जिसके अंतर्गत विज्ञान व इंजीनियरिंग के 100 से अधिक प्रयोगों को ऑनलाइन किया गया है। इससे दूर-दराज़ के छात्रों को प्रयोगशाला अनुभव प्राप्त होता है।
▪️ राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी (NAD), शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को डिजिटल रूप में संग्रहीत करने हेतु एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। इससे प्रमाणपत्रों का सत्यापन व प्रमाणीकरण सरल हो जाता है।
▪️ AISHE रिपोर्ट 2022 के अनुसार, भारत के 70% से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों ने किसी न किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाया है, जो डिजिटल शिक्षा की ओर तीव्र संक्रमण को दर्शाता है।
🔹 ये सभी पहलियाँ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप हैं, जो तकनीकी एकीकरण, बहुभाषिक शिक्षा और समावेशी सीखने पर बल देती हैं।
Join UGC NET pdf notes & study updates group
👇👇
chat.whatsapp.com/CBJB60NeayJ8BBM9n100Nu
Join @Professors_Adda India's No -1 NET /JRF Institute Helpline No- 7690022111
👍
1