Indian National Congress Warriors INCW
Indian National Congress Warriors INCW
June 18, 2025 at 07:14 AM
दौड़ में थी तूफानी रफ़्तार, शरीर में स्फुर्ति का कवच था। दिल में थी देश प्रेम की चाहत, आँखों में बस जीत का जुनून था। वो सच्चे धावक, सच्चे सैनिक, वो लम्बी रेस का घोड़ा थे। नाम उनका सरदार मिल्खा सिंह, वो वास्तव में देश का गौरव थे। बटवारे का दंश झेलकर जिसने, हर बंधाओं को रौंधा था। लक्ष्य साधकर मंजिल को छूना, उनका ये ही सर्वश्रेष्ठ गुण था। आखिरी नमन आपको फ्लाईंग सिख, आप सच में नौजवानों की प्रेरणा थे। चुस्ती, फुर्ती, बलिदान की प्रतिमूरत, आप खेल जगत का कोहिनूर थे। फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर नमन @INCIndia @INCDelhi @kharge @RahulGandhi @priyankagandhi @Pawankhera @SupriyaShrinate #ranilakshmibai #whittshirtarmy #rahulkolaodeshbachao #nyay_ka_path_agnipath
Image from Indian National Congress Warriors INCW: दौड़ में थी तूफानी रफ़्तार, शरीर में स्फुर्ति का कवच था। दिल में थी दे...

Comments