Guru Nanak Blessings 🙌
June 20, 2025 at 01:08 AM
*आज का शब्द-:सुन मन मित्र प्यारेया...*
*अर्थ-:गुरु नानक पाछा अपने मन को समझा रहे हैं कि हे मन हे मेरे प्यारे मित्र मान जा यह मनुष्य जीवन मनुष्य जन्म अमोलक है इसे व्यर्थ ना गवा। अमृतवेले उठ नाम जप संगत कर 84 लाख योनियों को भुगतने के बाद जिसे लगभग 4 जग लग जाते हैं उसके बाद यह मनुष्य जोनी मिली है इस मनुष्य जामें में आकर प्रभु का नाम जप अमृतवेले उठ सत्संगत कर सेवा कर इसके बाद तुझे कभी जन्म मरण के चक्कर में ना आना पड़े।यह बात पाछा हमें समझा रहे हैं कि अमृतवेले उठो इस जन्म मरण के चक्कर से बचो नाम जपो...*
*꧁धन गुरु नानक जी꧂*
*꧁धन बाबा मेहरशाह साहेब जी ꧂*
🙏
❤️
17