OM STUDY CENTER
June 18, 2025 at 05:13 AM
💥 *सूचना* 💥 📢 *महाविद्यालय प्रवेश हेतु* 📣 *सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता हैं कि प्रथम चरण का शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि स्नातक स्तर एवं स्नातकोत्तर स्तर के लिए 18 जून 2025 तथा NCTE पाठ्यक्रमों के लिए 19 जून 2025 निर्धारित की गई हैं।* 🔺 *सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन छात्रों को प्रथम कॉलेज पसंद के अलावा किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश मिला है और वे उसमें प्रवेश नहीं लेना चाहते, वे "आवंटन निरस्तीकरण" पर क्लिक करके अपना आवंटन रद्द कर सकते हैं। आवंटन रद्द करते ही उस छात्र की पिछली कॉलेज पसंद हटा दी जाएगी और अगले चरण में शामिल होने के लिए उन्हें पुनः कॉलेज पसंद करनी होगी। जो छात्र ऐसा नहीं करेंगे, वे अगले चरण में भाग नहीं ले सकेंगे।* 👉 *द्वितीय चरण का ऑनलाइन पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग - 13 जून से 18 जून 2025 तक।* https://epravesh.highereducation.mp.gov.in/

Comments