Jacpur✅
May 22, 2025 at 11:48 PM
महत्वपूर्ण चेतावनी | *JACPUR* की ओर से सार्वजनिक सूचना सभी छात्रों एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा *"JACPUR"* नाम का दुरुपयोग करते हुए फर्जी बैच और नकली नोट्स बेचे जा रहे हैं। ये लोग झूठे वादों और आकर्षक ऑफर्स के माध्यम से छात्रों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। *सावधान रहें!* JACPUR केवल अपने आधिकारिक YouTube चैनल और प्रामाणिक माध्यमों के ज़रिए ही शिक्षा सामग्री और बैच की जानकारी साझा करता है। अगर आप किसी भी अज्ञात व्यक्ति या ग्रुप से कोई कोर्स, नोट्स या बैच खरीदते हैं तो उसके साथ होने वाली किसी भी धोखाधड़ी, मोबाइल हैकिंग या आर्थिक नुकसान की पूरी ज़िम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी। *JACPUR* इस तरह की किसी भी फर्जी गतिविधि की जिम्मेदारी नहीं लेता। आपका डेटा, आपका मोबाइल और आपकी सुरक्षा केवल आपकी जागरूकता पर निर्भर है। डरें, सतर्क रहें और सोच-समझकर ही किसी को भुगतान करें। यदि कोई व्यक्ति आपको JACPUR के नाम पर कोर्स बेचने की कोशिश करे, तो कृपया उसका स्क्रीनशॉट लेकर हमें तुरंत सूचित करें। JACPUR की आधिकारिक पहचान सिर्फ हमारे YouTube चैनल और बताए गए आधिकारिक संपर्क माध्यमों से ही है। *ध्यान दें:* अगर भविष्य में कोई छात्र किसी फर्जी व्यक्ति से जुड़ता है और उसका मोबाइल हैक, आर्थिक नुकसान या कोई साइबर धोखाधड़ी होती है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी छात्र की स्वयं की होगी, न कि JACPUR की। सजग बनें, सुरक्षित रहें। – *JACPUR (Your Learning Friend)*
👍 ❤️ 😮 4

Comments