Jacpur✅
June 2, 2025 at 12:27 AM
⚠️जैक बोर्ड कक्षा 12वीं (Science & Commerce) रिजल्ट से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट ! ✅ जो विद्यार्थी किसी भी विषय में Fail हुए हैं उनके लिए Compartmental/Supplimentry का परीक्षा फॉर्म आएगा, और परीक्षा लगभग 3 महीने बाद आयोजित की जाएगी। ✅ वैसे विद्यार्थी जिन्हे लगता है कि उनका किसी विषय में कम नंबर आया है, तो उन्हे भी एक मौका मिलेगा वह है Improvement Exam, जिसका फॉर्म Compartmental Exam form के साथ आ सकता है, वे चाहे तो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पिछले वर्ष से Improvement Exam जल्दी करवाया जा रहा है, अगर आप इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं तो आप अगले वर्ष 2025 के वार्षिक परीक्षा के समय Improvement Exam दे सकते हैं। ✅ वैसे विद्यार्थी जिन्हे लगता है कि कॉपी चेक करने में गड़बड़ी हुई है तो आप Scrutiny का फॉर्म भर सकते हैं जिसका फॉर्म तो जल्दी आता है लेकिन रिजल्ट आने में देर हो जाता है। 👉SCRUTINY का फॉर्म भरने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि इसमें होता क्या है ? SCRUTINY में आपका उत्तरपुस्तिका में लिखे उत्तर में दिए गए नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जाता है, सिर्फ आपके कॉपी में कहीं कोई नंबर जोड़ने में गलती हुआ तो तो उसमे सुधार किया जाता है, इसलिए इसमें नंबर बढ़ने का CHANCE न के बराबर रहता है। SCRUTINY का फॉर्म भरने से अच्छा है आप IMPROVEMENT का परीक्षा फॉर्म भरें, उसमें नंबर बढ़ने पूरा CHANCE रहता है।
❤️ 1

Comments