CP Joshi
June 15, 2025 at 06:05 AM
📍 चित्तौड़गढ़
वृक्षारोपण = सच्ची सेवा
"पेड़ लगाना सिर्फ पर्यावरण की सेवा नहीं,
यह सच्चे अर्थों में समाज और देश की सेवा है।"
आज फिट क्लब एवं सर्व समाज के सहयोग से
100 वर्ष पुराने वट वृक्ष के पूजन कार्यक्रम में
भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जिस छांव में आज हम सुकून पाते हैं, वो किसी ने कभी एक बीज बनाकर रोपा था।
अब हमारी बारी है, एक पौधा लगाएँ, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ हमें भी आशीर्वाद दें।
#वृक्षारोपण
#पर्यावरण_संरक्षण
#chittorgarh
❤️
🙏
👍
16