CP Joshi
June 20, 2025 at 02:45 AM
📍 बस्सी, चित्तौड़गढ़
"आपका सांसद - आपके द्वार"
✨ विकसित भारत का अमृतकाल ✨
11 साल सेवा के | 11 साल सुशासन के | 11 साल विकास के | 11 साल गरीब कल्याण के
कल रात्रि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बस्सी मंडल की ग्राम पंचायतें बस्सी, पालका, सोनगर, घोसुंडी, आंवलहेड़ा में #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया एवं शक्ति केन्द्र चौपाल के कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस अवसर पर "आपका सांसद - आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रवासियों से सीधा आत्मीय संवाद कर उनके सुझावों को आत्मसात किया।
क्षेत्रवासियों द्वारा मिले स्नेह, सम्मान और आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार।
आपका सहयोग ही मेरी ऊर्जा है — जनसेवा को समर्पित।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रतन लाल गाडरी जी, प्रधान श्रीमती देवेन्द्र कंवर जी, श्री कमलेश पुरोहित जी, श्री रघु शर्मा जी, श्री हर्षवर्धन सिंह जी, श्री श्रवण सिंह राव जी, श्री सीपी नामधारणी जी, श्री छोटू धाकड़ जी, श्री सोहन खटीक जी, श्री जगदीश जी सहित पार्टी पदाधिकारीगण जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
#विकसितभारत
#आपका_सांसद_आपके_द्वार
#11yearsofseva
#chittorgarh
🙏
❤️
👍
7