
Lalit Narayan Mithila University Darbhanga ✅
June 16, 2025 at 12:26 PM
*आर० के० कॉलेज,मधुबनी*
*नामांकन प्रवेश परीक्षा से संबंधित सूचना:-*
> *महाविद्यालय के बी०बी०ए० एवं बी०सी०ए०*, *सत्र:- 2025-28* *(सेमेस्टर- 1) में नामांकन के लिए इच्छुक आवेदन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने सत्रः-2025-28 के प्रथम वर्ष में नामांकन हेतु महाविद्यालय में ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किया था उन सभी नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा जो कि दिनांक:- 17/06/2025 को संभावित थी, अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रवेश परीक्षा, दिनांक: 24/06/2025 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड, इत्यादि दिनांक:- 20/06/2025 से संबंधित विभाग से प्राप्त किया जा सकता है।*

😮
2