Impact World News
Impact World News
June 19, 2025 at 05:42 AM
*इज़राइल जल रहा है* 🔥 ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इज़राइल के कई शहरों में तबाही मच गई है। तेल अवीव, होलोन और बीर्शेबा जैसे इलाकों में भारी आगजनी और इमारतों का ढहना देखा गया। कई जगहों पर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन हालात नियंत्रण से बाहर नजर आ रहे हैं। 📍 तेल अवीव में ऊँची इमारतें जलती दिखीं। 📍 होलोन में मिसाइल गिरने से आग भड़क गई। 📍 बीर्शेबा के अस्पताल पर सीधा हमला हुआ। 🔥 इज़राइल के नागरिकों में दहशत का माहौल है। 📲 *ताज़ा अपडेट्स, वीडियो और ग्राउंड रिपोर्ट्स के लिए हमारे WhatsApp न्यूज़ चैनल से जुड़ें:* 👉 https://whatsapp.com/channel/0029VawzuD70LKZ9Gh1luD1a 🔁 *इस खबर को शेयर करें और चैनल को फॉलो करें!*
😂 ❤️ 👍 😮 6

Comments