Impact World News
Impact World News
June 19, 2025 at 05:45 AM
🚨⚡️ *ब्रेकिंग न्यूज़* *ईरान ने स्पष्ट किया – हमने दक्षिणी इज़राइल के अस्पताल पर क्यों किया हमला?* ईरान ने बयान जारी कर कहा है कि आज सुबह उनके मिसाइल हमले का असली निशाना बीयरशेवा में स्थित गाव यम टेक्नोलॉजी पार्क में मौजूद इजरायली सेना का C4I मुख्यालय और सेना की इंटेलिजेंस यूनिट थी, जो कि सोरोका अस्पताल के पास है। हिब्रू मीडिया दावा कर रही है कि मिसाइल ने सीधे सोरोका अस्पताल को निशाना बनाया, लेकिन सच्चाई यह है कि: 🔹 असली टारगेट इज़रायली सेना की डिजिटल कमांड, साइबर ऑपरेशन्स और इंटेलिजेंस सिस्टम थे। 🔹 अस्पताल को केवल धमाके की लहर का असर हुआ, कोई गंभीर क्षति नहीं हुई। 🔹 यह झूठा दावा इजरायली सेना की छवि को बचाने और असल नुकसान को छुपाने के लिए किया जा रहा है। 🧠 ईरान ने इसे मनोवैज्ञानिक युद्ध (Psychological Warfare) का हिस्सा बताया है, जिससे सेना की खुफिया क्षमताओं को हुए नुकसान को छिपाया जा सके। 📲 *ताज़ा अपडेट्स और सच जानने के लिए हमारे WhatsApp न्यूज़ चैनल से जुड़ें:* 👉 https://whatsapp.com/channel/0029VawzuD70LKZ9Gh1luD1a *चैनल को शेयर करें, फॉलो करें और सच्ची खबरें फैलाएं।*
❤️ 3

Comments