राजसत्ता पोस्ट ब्रेकिंग न्यूज
राजसत्ता पोस्ट ब्रेकिंग न्यूज
June 18, 2025 at 05:05 PM
केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग अपडेट अवगत कराना है कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर आज जंगलचट्टी गधेरे के पास समय 11ः20 बजे करीब ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने के कारण इस क्षेत्र में आवागमन कर रहे यात्री/डण्डी/कण्डी संचालक इसकी चपेट में आ गये थे। इस घटनाक्रम की सूचना पर चौकी जंगलचट्टी पर नियुक्त पुलिस बल तथा डी.डी.आर.एफ. द्वारा इस मलबा पत्थर की चपेट में आकर नीचे खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 3 व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनमे से एक महिला को हल्की चोटें तथा 02 पुरूषों को गम्भीर चोटें आयी हैं, इनको गौरीकुण्ड के लिए रैफर किया गया है। इसके अतिरिक्त 02 व्यक्ति मृत हुए हैं। सभी के नाम पते की जानकारी ज्ञात की जा रही है। इस स्थल पर पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रियों का आवागमन कराया जा रहा है। घायलों का विवरण - 1- संदीप कुमार पुत्र दया कृष्णा ग्राम गली तहसील जिला डोडा जम्मू (पालकी मज़दूर ) 2- आकाश चितरीय पुत्र दामोदर दास निवासी भावनगर गुजरात 3- नितिन मन्हास पुत्र मनजीत जिला डोडा जम्मू (पालकी मजदूर ) मृतकों का विवरण - 1- नितिन कुमार पुत्र रावेल सिंह जिला डोडा जम्मू कश्मीर (पालकी मजदूर) उम्र 18 वर्ष 2- चंद्रशेखर जिला डोडा जम्मू कश्मीर (पालकी मजदूर)
😢 2

Comments