Farming Expert
June 19, 2025 at 07:09 AM
राजस्थान मौसम अपडेट : 19जून
*🔷पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है।*
*🔷19-20 जून को कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी/ अतिभारी बारिश, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के भी कुछ भागों में बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर पूर्वी भागों के छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।*
*🔷21 जून को भी पूर्वी राज के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश जारी रहने तथा 22-23 जून को भरतपुर, कोटा संभाग में पुनः कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।*
*🔷पूर्वी भारत के ऊपर बना WELL MARKED LOW वर्तमान में उ.पू. झारखंड के ऊपर अवस्थित है तथा धीरे-धीरे उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।*
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर
👍
1