Kabir Dharmdas Vanshavali
June 2, 2025 at 09:49 AM
जिला कबीरधाम में पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब के स्वागत में भव्य शोभायात्रा
शनिवार, 31 मई 2025
जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
जिला कबीरधाम में आयोजित सद्गुरु कबीर प्रगट दिवस एवं संत समागम समारोह के अवसर पर पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब कबीरधाम पहुंचे, जहां साहब के स्वागत में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने साहब का हार्दिक स्वागत किया।
उपरोक्त शोभायात्रा में सद्गुरु कबीर साहब के बाल स्वरूप का तैल चित्र सुंदर रथ पर सुशोभित कर शोभायात्रा की शुरुवात की गई।
महिलाएं कतारबद्ध होकर सिर पर कलश धारण किए हुए साहब की अगवानी कर रही थीं, वहीं पुरुष हाथों में सत्यनाम का श्वेत पताका धारण कर “साहेब बंदगी साहेब” का जयघोष करते हुए चल रहे थे, जिससे पूरा कबीरधाम शहर साहबमय हो गया था।
यह भव्य शोभायात्रा रायपुर रोड आई डी बी आई बैंक से प्रारंभ होकर ठाकुर देव चौक, गुरु नानक चौक, बस स्टैंड, अम्बेडकर भवन होते हुए आचार्य पंथ श्री गृन्धमुनि नाम साहेब स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान स्थित सभा स्थल पहुंची।
भक्तजन भजन गाते हुए भाव-विभोर होकर साहब के साथ चल रहे थे। शहर के लोग साहब का दर्शन पाकर कृतार्थ हो रहे थे।
परम पूज्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब के पतित पावन चरण कमलों में कोटि-कोटि पायलागी बंदगी सादर सप्रेम साहेब बंदगी साहेब...🙏🌹🍃

🙏
❤️
👍
❤
💓
♥
♥️
👏
💞
🤩
138