Kabir Dharmdas Vanshavali
June 6, 2025 at 03:42 AM
सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा मध्यप्रदेश-2025 रविवार, 01 जून 2025 सद्गुरु कबीर आश्रम अमरकंटक (मध्यप्रदेश) सद्गुरु कबीर आश्रम अमरकंटक (मध्यप्रदेश) में साहब का शुभागमन एवं केडीवी मिशन मध्यप्रदेश के राज्य प्रतिनिधियों एवं भक्तों द्वारा साहब का भव्य स्वागत। पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा मध्यप्रदेश के शुभारंभ हेतु रविवार सायं सद्गुरु कबीर आश्रम अमरकंटक पहुँचे, जहाँ केडीवी मिशन मध्यप्रदेश के राज्य प्रतिनिधियों एवं भक्तों द्वारा साहब का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। महिलाएँ कतारबद्ध होकर सिर पर कलश धारण किए हुए साहब के वाहन की अगवानी कर रही थीं, वहीं पुरुष सत्यनाम का श्वेत पताका फहराते हुए साहेब बंदगी साहेब के हर्षध्वनि के साथ आनंद विभोर होकर चल रहे थे। आश्रम पहुँचने के पश्चात् साहब ने वहाँ निशान पूजा की एवं भक्तों को दर्शन लाभ भी दिया।इस अवसर पर भक्तजन सद्गुरु के दर्शन पाकर साहब के भजनों पर झूमते हुए भी नजर आए। परम पूज्य पंथ श्री उदितमुनि नाम साहब के पतित पावन चरण कमलों में कोटि-कोटि पायलागी बंदगी सादर सप्रेम साहेब बंदगी साहेब...🙏🌹🍃
Image from Kabir Dharmdas Vanshavali: सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा मध्यप्रदेश-2025 रविवार, 01 जून 2025 सद्गुरु ...
🙏 ❤️ 👍 👎 💞 💓 💖 😌 111

Comments