Kabir Dharmdas Vanshavali
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 10, 2025 at 01:02 PM
                               
                            
                        
                            सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा मध्यप्रदेश - 2025
यात्रा का शुभारंभ एवं प्रथम दिवस
सोमवार, 02 जून 2025
सद्गुरु कबीर आश्रम अमरकंटक
साहब के स्वागत में भव्य शोभायात्रा, केडीवी मिशन की विशेष सभा एवं साहब का आशीर्वचन
निशान पूजा, सद्गुरु कबीर वट, दुग्धधारा कुंड एवं सद्गुरु कबीर चबूतरा दर्शन एवं भ्रमण के पश्चात् केडीवी मिशन की विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तजनों को साहब का आशीर्वचन भी प्राप्त हुआ।
शोभायात्रा के द्वारा साहब का स्वागत करके साहब को सभा स्थल तक पहुँचाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। माताएँ-बहनें कतारबद्ध होकर सिर पर कलश धारण किए हुए साहब के वाहन की अगवानी कर रही थीं, वहीं पुरुष सत्यनाम का पताका धारण किए हुए "साहेब बंदगी साहेब" का जयघोष करते हुए चल रहे थे। गाजे-बाजे की धुन पर भक्तजन साहब के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। दृश्य अत्यंत मनमोहक था।
साहब सभा स्थल पर पहुँचे और आसन ग्रहण किया, जिसके पश्चात् राज्य एवं जिला प्रतिनिधियों द्वारा साहब का स्वागत किया गया तथा साहब की सामूहिक आरती की गई। जिसके बाद केडीवी मिशन के मिशन प्रमुख श्री ओम राजेश फुतारिया जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए केडीवी मिशन की महत्ता पर प्रकाश डाला।
अंत में साहब ने भक्तों को संबोधित करते हुए उनके स्वागत के लिए भक्तों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम यहाँ सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा एक उद्देश्य लेकर आए हैं और यह उद्देश्य सद्गुरु कबीर साहब का उद्देश्य है। जीव दया और आत्म पूजा सद्गुरु कबीर साहब का उद्देश्य है, जिसका हमें पालन करना है और जन-जन तक पहुँचाना है।
उपस्थित भक्तों ने केडीवी मिशन के उद्देश्य जीव दया और आत्म पूजा को हृदय में धारण करके केडीवी मिशन को तन-मन-धन से सहयोग करने की प्रतिज्ञा ली।
परम पूज्य पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहब के पतित पावन चरण कमलों में कोटि-कोटि पायलागी बंदगी सादर सप्रेम साहेब बंदगी साहेब...🙏🌹🍃
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            ❤
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                        
                                            🌸
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                        
                                            😅
                                        
                                    
                                        
                                            🙇♂
                                        
                                    
                                    
                                        113