
Finance With Pavan 🚨💰🔔
June 17, 2025 at 05:07 PM
✴️ *Emergency Fund* 💰
"आर्थिक मुश्किलों से बचने के लिए Emergency Fund बनाना जरूरी है! कम से कम 6 महीने के खर्च जितनी राशि अलग रखें और वित्तीय सुरक्षा पाएं।"
✅ *Emergency Fund जरूरी है!*
आज की अनिश्चित दुनिया में, 6-12 महीने का खर्च अलग रखना समझदारी नहीं, मजबूरी है।
✅ नौकरी या बिज़नेस में दिक्कत
✅ मेडिकल इमरजेंसी
✅ अचानक कोई बड़ा खर्च
ऐसे समय में ये फंड आपका सबसे बड़ा सहारा बनता है।
सेविंग अकाउंट, FD या लिक्विड फंड में रखें – जल्दी निकाल सकें ऐसा ऑप्शन चुनें।
🛡️ Emergency Fund = Peace of Mind + Financial Security
अब बचत की शुरुआत करें – कल का भरोसा आज बनाएं!