D.Ed Special Education ( Special Educator Yashu )
D.Ed Special Education ( Special Educator Yashu )
June 18, 2025 at 05:58 AM
📄 RTI से खुली शिक्षा विभाग की हकीकत राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा प्रदान की गई सूचना के अनुसार: 📌 विद्यालयों में स्वीकृत पदों की स्थिति लेवल-1, लेवल-2, वरिष्ठ अध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक के पदों पर नियुक्तियों हेतु *ऑटो-स्लिप* आधारित प्रक्रिया अपनाई जाती है। यह दिशा-निर्देश दिनांक 28.05.2019 के अनुसार लागू हैं। 📌 CWSN बच्चों की पंचायतवार संख्या राज्यभर में 10 या उससे अधिक *दिव्यांग विद्यार्थियों* वाली पंचायतों की सूची भी साझा की गई है। 👉 https://t.me/SPECIALBSTCGROUP2/2258 📝 यह सूचना विशेष शिक्षा से जुड़ी नियुक्तियों और योजनाओं की *पारदर्शिता और जवाबदेही* की दिशा में अहम है। 📢 कृपया इसे सभी शिक्षाविद्, अभिभावक और जागरूक नागरिकों तक पहुँचाएं। एकजुट होकर शिक्षा में समावेशन की दिशा में कदम बढ़ाएं!
Image from D.Ed Special Education ( Special Educator Yashu ): 📄 RTI से खुली शिक्षा विभाग की हकीकत   राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग...

Comments