संचार सेतु | Sanchar Setu
संचार सेतु | Sanchar Setu
June 16, 2025 at 01:05 PM
अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने वृद्ध महिला समेत चार मवेशी को कुचला भीड़ ने ड्राइवर की जमकर धुनाई, पुलिस ने समय से पहुच बचाई जान थानागद्दी(जौनपुर)16जून केराकत कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर-थानागद्दी मुख्य मार्ग पर मखदुमपुर (चकरामनगर) में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सोमवार की शाम एक वृद्ध 55 वर्षीय महिला मनवासी देवी पत्नी स्व. मोहन लाल यादव समेत मवेशी को कुचला,मौके पर ही मौत हो गई। और चार पशुओं को भी कुचल दिया। आरोपीत ड्राइवर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सवार चालक थानागद्दी से होते हुए जलालपुर की तरफ जा रहा था। कि ज्यों ही वह मखदुमपुर (रामनगर) गांव में पहुंचे थे की सड़क के किनारे बधी 4 मवेशी को टक्कर मारते हुए वृद्ध महिला को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही मौत हो गई। महिला को घायल देख ग्रामीण उग्र हो गए और ड्राइवर विजय यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी औवार व खलासी करन यादव की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस मौके पर समय से पहुंच चालक को लोगो से छुड़ाकर थानागद्दी पुलिस चौकी लाई। घटना के बाद सड़क पर घंटो जाम लग गया। मौके का भयानक दृश्य देख नाराज ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने समझाया बुझाया। मृत पशुओं को पुलिस ने जेसीबी मंगाकर गड़वाया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय अपने मातहतों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। वही मृतक के परिवार में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Comments