Examlife.Info
Examlife.Info
June 2, 2025 at 03:03 PM
*_🔟 UPSC के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदु:_* 1️⃣ भारत का पहला AI-केंद्रित SEZ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) अब नव रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थापित होगा — यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर केंद्रित टेक्नोलॉजी-ड्रिवन SEZ होगा। 2️⃣ इंदौर स्थित कंपनी RackBank Datacenters Pvt. Ltd. इस परियोजना को ₹1,000 करोड़ के निवेश के साथ विकसित करेगी। 💰 3️⃣ AI + SEZ = स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, जो भारत में AI कंपनियों, डेटा सेंटर्स और वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियों को समर्थन देगा। 🌐💻 4️⃣ वाणिज्य मंत्रालय द्वारा समर्थित यह पहल भारत की डिजिटल और नवाचार अर्थव्यवस्था के विकास का संकेत देती है। 🏛️📡 5️⃣ SEZ (Special Economic Zone) वे क्षेत्र होते हैं जहाँ निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कर और नियामकीय छूट मिलती है। 📦 6️⃣ नव रायपुर एक नियोजित स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है, जो मेट्रो शहरों से परे नवाचार को विकेंद्रित करने में मदद करेगा। 🏙️ 7️⃣ यह SEZ क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा संग्रहण, AI लैब्स और IT स्टार्टअप्स को सहयोग करेगा — डिजिटल आत्मनिर्भरता में मदद। 🇮🇳 8️⃣ यह पहल डिजिटल इंडिया, AI मिशन और भारत को वैश्विक टेक हब बनाने के लक्ष्य से जुड़ी हुई है। 🌍 9️⃣ यह भविष्य के AI-आधारित आर्थिक क्षेत्रों का मॉडल बन सकता है और नीति तथा नवाचार के बीच की खाई को पाट सकता है। 🔟 रोजगार, AI अनुसंधान और IT इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देकर पिछड़े क्षेत्रों में संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करेगा। *_📘 UPSC से संबंधित विषय:_* 🔹 GS पेपर-III – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था: → कृत्रिम बुद्धिमत्ता, SEZ, डिजिटल इंडिया, IT अवसंरचना। 🔹 GS पेपर-II – शासन एवं नीति: → टेक विकास के लिए सरकारी पहल, सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP)। *_🔹 प्रारंभिक परीक्षा हेतु ध्यान दें:_* → SEZ क्या है, AI के उपयोग, नव रायपुर, RackBank। 📚 महत्वपूर्ण शब्दों की व्याख्या: 🧠 कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI): मशीनें जो इंसानों जैसी सोचने, सीखने और निर्णय लेने की क्षमता रखती हैं। 🏢 SEZ (विशेष आर्थिक क्षेत्र): ऐसे क्षेत्र जहाँ व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष कानून लागू होते हैं। 🌐 RackBank: एक डेटा सेंटर और क्लाउड सेवा कंपनी, जो अब भारत में AI अवसंरचना की बड़ी खिलाड़ी है। 📲 UPSC GS3 और करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए इस पोस्ट को सेव और शेयर करें! *_#examlife_*
Image from Examlife.Info: *_🔟 UPSC के लिए 10 महत्वपूर्ण बिंदु:_*  1️⃣ भारत का पहला AI-केंद्रित ...

Comments