Nirmal Dham LET Delhi
Nirmal Dham LET Delhi
June 8, 2025 at 01:25 AM
🌸 प्रिय सहजयोगी भाईयों और बहनों, जय श्री माताजी! 🙏 आप सभी से एक विनम्र और आत्मिक अनुरोध है कि श्री आदि शक्ति पूजा के पावन अवसर पर जब आप निर्मल धाम पधारें, तो कृपया ध्यान रखें कि पार्किंग स्थान सीमित है। हम सभी स्वयंसेवक हैं और माँ के चरणों में सेवा के भाव से कार्य कर रहे हैं। 🙏 आपसे निवेदन है कि कृपया अपने वाहन व्यवस्थित ढंग से पार्क करें, ताकि पूजा का वातावरण शांत, पवित्र और व्यवधान रहित बना रहे। छोटी-छोटी सावधानियाँ हमारे सहज संस्कारों और माँ के प्रति सम्मान का प्रतीक हैं। स्वयंसेवक व गार्ड आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। कृपया सहयोग करें। 🌼 आइए, हम सब मिलकर इस दिव्य अवसर को प्रेम, अनुशासन और सामूहिकता से सम्पन्न करें। सप्रेम, विशाल चतुर्वेदी संयुक्त समन्वयक दि लाइफ इटरनल ट्रस्ट, दिल्ली

Comments