ACT COMPUTER BANKORA
ACT COMPUTER BANKORA
June 19, 2025 at 10:22 AM
*राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी* राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) के अंतर्गत मार्च-मई 2025 सत्र के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जारी किया। विभाग ने केवल 19 दिनों में परिणाम घोषित कर डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 46.1% और 12वीं का 49.1% रहा। दोनों परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी है। शिक्षामंत्री ने टॉपर छात्रा से फोन पर बात कर उन्हें सफलता के लिए बधाई दी। कक्षा 10 में जयपुर जिले की हीना ने (89.8%) ने छात्रा वर्ग और अमान खान ने (85.4%) छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12 में चूरू जिले की रुखसाना बानो (88.6%) और सिरोही जिले के गजेन्द्र सिंह देवड़ा (83.8%) ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों परीक्षाओं में प्रथम आने वाले को विद्यार्थियों को 21-21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

Comments