जन सूचना केंद्र (राजस्थान शिक्षा )
June 18, 2025 at 11:34 AM
*केंद्र सरकार ने टोल टैक्स को लेकर बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है* अब निजी वाहनों के लिए 3,000 रुपये का FASTag आधारित वार्षिक पास जारी किया जाएगा, जो 200 यात्राओं या एक वर्ष (जो पहले हो) तक मान्य रहेगा। यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से शुरू होगी और केवल नॉन-कमर्शियल वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि पर लागू होगी। पास को राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI/MoRTH की वेबसाइट्स से बनवाया जा सकेगा

Comments