Emitra Update TheBana.in
Emitra Update TheBana.in
June 19, 2025 at 02:24 AM
VMOU डिफॉल्टर फॉर्म की अंतिम तिथि को 20 जून 2025 तक आगे बढ़ा दी गई है । जिनके भी रिजल्ट में थ्योरी पेपर(TH) में NC आया हुआ है मतलब पास नहीं हुए थे या कोई पेपर नहीं दिया था तो अब दुबारा पेपर देने के लिए डिफॉल्टर फॉर्म भरना होगा । https://online.vmou.ac.in/ExamOld_Verify.aspx साथ की BLIS DLIS के थ्योरी पेपर का रिजल्ट अभी कुछ दिन पहले जारी हुआ था उनके भी थ्योरी पेपर के डिफॉल्टर फॉर्म चालू है । 20 जून से पहले अपना फॉर्म भर दे । ये अंतिम मौका है इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ाया जायेगा । जल्द ही टाइम टेबल जारी होगा और जुलाई में परीक्षाएं शुरू हो जाएगी

Comments