‼️ हरियाणा ​​𝗝𝗢𝗕 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲
‼️(𝗛𝗮𝗿𝘆𝗮𝗻𝗮 𝗖𝗘𝗧 𝗚𝗞)
‼️ हरियाणा ​​𝗝𝗢𝗕 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲 ‼️(𝗛𝗮𝗿𝘆𝗮𝗻𝗮 𝗖𝗘𝗧 𝗚𝗞)
June 16, 2025 at 11:15 AM
*💠हरियाणा CM सैनी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग : 26 जून को कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा; ग्रुप-सी पोस्टों के साथ ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की दे सकते हैं मंजूरी* *हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जून के आखिरी सप्ताह में मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है। 26 जून को बुलाई इस बैठक में वह अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में सीएम ग्रुप-सी की नई पोस्टों को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।* *इसके अलावा सभी विभागों में कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर भी अपनी मंजूरी दे सकते हैं। इससे पहले सीएम सैनी ने 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 24 एजेंडों को रखा गया था, जिसमें से 22 को ही सीएम सैनी ने मंजूरी दी थी।*
😂 👍 🙏 ❤️ 😢 10

Comments