‼️ हरियाणा ​​𝗝𝗢𝗕 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲
‼️(𝗛𝗮𝗿𝘆𝗮𝗻𝗮 𝗖𝗘𝗧 𝗚𝗞)
‼️ हरियाणा ​​𝗝𝗢𝗕 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲 ‼️(𝗛𝗮𝗿𝘆𝗮𝗻𝗮 𝗖𝗘𝗧 𝗚𝗞)
June 19, 2025 at 08:18 AM
*`Vacancies :` राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती* *राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी RSSB, जयपुर की ओर से ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त को ऑफलाइन आयोजित होगी।* `एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :` VDO भर्ती 2025 के लिए ग्रेजुएशन लेवल की समान पात्रता परीक्षा (CET) पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों के पास 12th क्लास में कम्प्यूटर विषय हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है। `एज लिमिट :` न्यूनतम : 18 साल अधिकतम : 40 साल उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी। सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष उम्मीदवार जो राजस्थान के स्थायी निवासी हैं : 5 साल की छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला, जो राजस्थान की स्थायी निवासी है, : 10 साल की छूट `फीस :` सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग : 600 रुपए राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग : 400 रुपए `सिलेक्शन प्रोसेस :` प्रीलिम्स एग्जाम मेन्स एग्जाम `सैलरी :` पे मैट्रिक्स लेवल 6 के आधार पर
😮 1

Comments